2021 बीएमडब्लू 3 सीरीज़ ग्रान लिमोसिन इंडिया लॉन्च :
बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भारत में अपनी सीरीज़ में BMW 3 Series Gran Limousine को लांच कर दिया है और नए वर्जन की कीमत 51.5 लाख रुपये है जो इसके 330 Li वर्जन की है, वहीं इसके 321 Li लग्जरी लाइन की कीमत 52.5 लाख रुपय और टॉप-स्पेक 330 Li M Sport 'फर्स्ट एडिशन'वेरिएंट की कीमत 53.9 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है।
हाइलाइट्स
इंजन स्पेक्स और माइलेज: बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन सेडान में 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है, जिसमें इसका 2.0 लीटर इन-लाइन फोर-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन 255 बीएचपी की पावर और 400 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है जबकि टर्बोचार्ज्ड डीजल पॉवरप्लांट 400 एनएम के साथ 188 बीएचपी पर सीमित है।
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस हैं। माइलेज की बात करें तो बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन का पेट्रोल वैरिएंट 15.3 किमी प्रति लीटर और बीएमडब्ल्यू 320 एलडी डीजल वैरिएंट 19.62 किमी प्रति लीटर माइलेज देने में सक्षम है। वहीं यह कार 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड 6.2 सेकंड में पकड़ने में सक्षम है।
0 Comments